मुस्लिम क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया।


कानपुर संवाददाता  अंजली सिंह            


बारा वफात के अवसर पर मुस्लिम क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया। अयोध्या के महत्वपूर्ण फैसले के बाद प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद  रहा, वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देते हुए बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से देश के तिरंगे को हाथों में लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ जलूस निकाला व ईद मिलाद उल नबी का त्यौहार बहुत जशन से मनाया गया ।कहीं से भी नहीं लगा कि कल इतना महत्वपूर्ण फैसला आया है ,जहां प्रशासन ,एसएसपी अनंत देव, एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल तथा  सभी सीओ ,पैरा फोर्स व पुलिसकर्मियों के साथ तैनात  रहा वही S10 ,सिविल डिफेंस  , डिजिटल वॉलिंटियर्स भी अपनी भूमिका को निर्वाह करते नजर आए ,आर्य नगर विधानसभा विधायक अमिताभ बाजपेई, सीसा मऊ विधायक इरफान सोलंकी अपने समर्थकों के साथ   जुलूस में मौजूद  रहे।