मुख्यमंत्री के आदेश पर कराई गई, जूनियर व प्राइमरी स्कूल की परीक्षा हुई संपन्न


 

बाराबंकी/ कोठी । सिद्धौर के शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज के जूनियर व प्राइमरी स्कूलों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के आदेश पर लर्निंग आउटकम परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा में शिक्षकों की गुणवत्ता सामने आएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड सिद्धौर शिक्षा क्षेत्र केसरगंज के परिषदीय जूनियर हाई स्कूल में लगभग 233 स्कूलों में लर्निंग आउटकम परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई जैसे विद्यालयों बीबी पुर पूरे रुद्र मोहब्बत पर पट्टी कुम्हरावाॅ, उस्मानपुर, नूरापुर, अचकामाऊ, सराय माॅदू, सादुल्लापुर, कोठी. सेमरावा पहाड़पुर घाट कमाल बाद ऐसे करीब 233 जूनियर व प्राइमरी स्कूलों में परीक्षा हुई जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितने भी सिद्धौर क्षेत्र में जूनियर व प्राइमरी स्कूल हैं उसमें शांतिपूर्वक लर्निंग आउटकम परीक्षा संपन्न हुई।