क्या हुआ,जब शराब के ठेके पर हुई चोरी...



  • चोरों के हौसले बुलंद, अंग्रेजी शराब की दुकान पर बोला धावा


 

बाराबंकी (प्रेम खबर)। कोठी थाना क्षेत्र में नौबस्ता में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर चोरों ने उड़ाई शराब।

सीसीटीवी के मुताबिक चोरों ने करीब 2:30 बजे अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर उठा ले गए हजारों का माल।

चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद सूत्रों के मुताबिक कोठी के मजरा नौबस्ता में अंग्रेजी शराब का ठेका स्थित है जहाँ पर बीती रात अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते से पीछे की ओर नकब लगाकर नीचे उतर आये।

 


दुकान में रखी हजारों की अंग्रेजी शराब उड़ा दिया। 

 

वहीं जब सेल्समैन रमेश कुमार ने सुबह ठेके पर पहुंचकर अंग्रेजी शराब की दुकान खोला तो देखा कई बोतलें इधर उधर बिखरी पड़ी थी तथा दुकान के अंदर लगे कैमरा भी दूसरी ओर घुमा दिया गया था । अंग्रेजी शराब के सेल्समैन रमेश कुमार से शिकायती पत्र कोठी थाने को दिया। 

उधर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह का कहना है सेल्समैन द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर बड़ी सक्रियता के साथ कार्यवाही करके दोषी व्यक्तियों को पकड़ कर जल्द से जल्द जेल भेजेंगे।