- डाक्टरो ने किया स्वास्थ्य के प्रति सचेत
कानपुर नगर, नवम्बर माह की शुरूआत हो चुकी है और इसी के साथ शाम को सर्द हवाओं का दौर भी शुुरू हो गया है। शाम होते ही सर्दी की सिरहन बदन को महसूस होने लगी है। वातावरण में तापमान की गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं दिन में छाई धुंध भी तापमान को प्रभावित कर रही है। वातावरण में धूल, धुंऐ के कण भी मौसम को प्रभावित कर रहे है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री के तथा न्यूनतम तापमान 16.98 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया।
सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौधेागिकी विश्वविधालय के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिको की माने तो दीपावली पर्व के बाद लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं वातावरण में छाई धुंध भी इसका कारण है। बताया कि हवा चलने के साथ ही वातावरण में छाई धंुध साफ हो जायेगी वहीं बताया गया कि 15 नवम्बर के बाद ठण्ड का दौर शुरू हो जायेगो। दिन के तापमान को छोडकर सुबह और शाम के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। अगले सप्ताह से रात्रि की ठण्ड में और भी बढोत्तरी होगी। उन्होने किसानो के लिए कहा कि यह समय उन किसानो के लिए बेहतर है जो गेहूं की बुआई कर रहे है क्यों कि गेेंहू के लिए अधिक नमी की आवश्यकता होती है ऐसे में वातावरण की नमी इस खेती के लिए लाभाकारी साबित होगी। कहा गया कि यदि किसान गेहूं की अच्छी पैदावार करना चाहते है तो इस सप्ताह से बुवाई शुरू कर दें।
डाक्टरो ने किया अगाह
बदलते मौसम में हर घर में वायरल बिमारी से लोग ग्रसित है। करवट लेते मौसम और वातावरण में फैले धूल के कण से लोग परेशान हो रहे है वहीं उनके स्वास्थ पर इसका सीधा असर हो रहा है। डाक्टरो की माने तो जरा सी लापरवाही भारी साबित हो सकती है। डाक्टरो का कहना है कि मौसम बदलने के साथ पंखे का उपयोग पूरी तरह बंद कर दे और सुबह तथा शाम के बाद यदि घर से निकले तो गर्म कपडे पहन कर ही निकले। बताया कि यह नमी का समय है और वायरल फीवर इसी समय ज्यादा होता है, ऐसे में यदि किसी को बुखार, जुखाम, खांसी आदि हो तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श ले, मेडिकल स्टोर्स से पूंछकर दवा न ले। जरा सी सावधानी हमे अपने स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षित रख सकती है।